हेलो दोस्ती स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट Maharajanews.com पर आज हम आपको बरसात में सुन्दर बालो के लिए घरेलु उपचार बताएंगे बरसात के मौसम में बालो में कई तरह की समस्या होने लगती हैं अधिक देर तक हमारे स्कैल्प के गीले रहने के वजह से हमारे बालो में और भी ज्यादा परेशानी होने लगती हैं इसीलिए आज हम आपको बारिश के मौसम में बालो में होने वाली समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान घरेलु नुस्खे बताएंगे जो आपके काफी मददगार साबित हो सकते हैं
10 Home Remedies Hair Care in Monsoon
दही और निम्बू (Dahi And Nimbu For Hairs)
दही और निम्बू बालों का झड़ना रोकने में मददगार हैं बरसात के मौसम में ये उपाय बालो पर प्राकृतिक
मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करता हैं और डेंड्रफ को काम करता हैं. दही में निम्बू के रस की कुछ बुँदे मिलाकर बालो में लगाए और कुछ देर बाद बालों को धों लें
तेल मालिश
बरसात के मौसम में बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं इसीलिए बालों की चमक और मजबूती को बनाये रखने के लिए गुनगुने तेल से सिर की त्वचा की मालिश करें इससे बालों को पोषण मिलने के साथ ही बरसात के मौसम में बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहेंगे
बालो को भाप दे
Picture Source: www.fashionlady.in
बालों को भाप देना बहुत ही प्राचीन नुस्खा हैं यह बालों की प्राकृतिक नमी को लौटाकर उन्हें मजबूत बनता हैं और बालों को भाप देने से पहले अच्छे से कंघी कर लें. अब कॉटन केतौलिये को गरम पानी में डुबोकर निचोड़ लें और बालों में लपेट ले करीब 1 मिनट के बाद इस प्रक्रिया को दोहराहे इससे बरसात के मौसम में बालो का झड़ना और डेंड्रफ की समस्या से निजाद मिलेगी
बालों को धोये
अक्सर बारिश के मौसम में बार-बार बालों के भीगने से उनमे अत्यधिक नमी हो जाती हैं इस समस्या से बचने के लिए भीगने के बाद बालों को शैम्पू जरूर करे
निम्बू
बरसात के मौसम में अधिकतर बालों के झड़ने की समस्या होने लगती हैं इसके लिए चाय की पानी में निम्बू का रस मिलाकर इससे बालों को धोये इससे ना सिर्फ बालों में चमक और बाल मुलायम बनेंगे और बालों का झड़ना भी कम होगा
गीले बाल न बांधे
बरसात के मौसम में गीले बालों को बांधकर ना रखे क्योकि इससे बालों को जड़े कमजोर होती हैं साथ ही गीले बालों पर कंघी का इस्तेमाल ना करे यदि कंघी करना जरुरी हैं तो बड़े दांत वाली कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए इससे बालों की टूटने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं
एलोवेरा जेल
मानसून में बालों की देखभाल के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा जेल को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाए और आधे घंटे बाद बालों को धो लें इससे न सिर्फ बालों में चमक आती हैं बल्कि बालों से डेंड्रफ, बाल झड़ना और दो मुहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं
मैथी का हेयर मास्क
मानसून के मौसम में रुसी की समस्या बढ़ने लगती हैं इसके लिए मेथी का पेस्ट बना कर बालों में लगाए इस बारिश के कारण बालों में होने वाली रुसी से बचा जा सकता हैं
नीम और बेसन
2 चम्मच नीम के पाउडर में बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें और स्कैल्प व् बालों पर लगाए, लगभग आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो ले ये घरेलू उपाय न सिर्फ बालों को चमक देगा बल्कि डेंड्रफ से छुटकारा भी दिलाता हैं
आवला, शिकाकाई
मानसून के मौसम में बालों में होने वाली कई समस्याओं के लिए आवंला रीठा और सिकाकाई बेहद फायदेमंद होता हैं आंवला, सिकाकाई और रीठा को रातभर गरम पानी में भिगोने के लिए रख दे और सुबह इन सभी को पीसकर शेम्पू की तरह बालों में इस्तेमाल करे इससे आपको बालों से जुडी हर समस्या में फायदा मिलेगा